दिल्ली मेट्रो को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। आज फिलहाल सिर्फ दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर ही ट्रेन दौडे़गी। दिल्ली मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट में हो रहा है और यह दो पाली में सुबह और शाम चार-चार घंटे के लिए चलेगी। चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही परिचालन का समय भी बढ़ाया जाएगा। मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वह संक्रमण से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों का पालन करें। आज सुबह सात बजे से मेट्रो की सेवा शुरू होगी, तो चलिए जानते हैं दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो समेत अन्य सभी मेट्रो से जुड़े सभी अपडेट्स...
Delhi Metro Lucknow Metro Reopening LIVE UPDATE:
-बेंगलुरु मेट्रो ने भी पर्पल लाइन पर अपनी सेवा बहाल की।