जनपद फ़र्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में छात्रों ने योगी सरकार एवं मोदी सरकार के नीतियों एवं रोजगार न देने के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
मोहम्मदाबाद में छात्रौं ने अंबेडकर जी की मूर्ती के पास निजीकरण का विरोध किया और रेलवे, लेखपाल की भर्ती जल्द कराने की मांग की। जिसमें छात्रों ने 69000 शिक्षक भर्ती को जल्द ही पूरा करने की भी मांग की। योगी सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से छात्रों शिक्षा की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया, एवं न हीं कभी रोजगार देने मे कोई कदम उठाया गया। जब योगी सरकार एवं मोदी सरकार सत्ता में आयी थी तब युवा वर्ग में बहुत खुशी थी की अब यह सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देगी लेकिन युवाओं की योगी सरकार एवं मोदी सरकार दोनों पर से भरोसा उठ गया है, तभी युवाओं ने अपने हक की लड़ाई के लिए खुद ही सड़को पर मोदी जी के मन की बात का विरोध किया जिसमें वह अभी भी रोजगार देने की बात नहीं करते। युवाओं ने एसएससी, रेलवे , लेखपाल आदि की भर्तियों के लिए पहले से ही हर एक चीज जैसे फार्म ऑनलाइन की तिथि से लेकर भर्ती प्रकिया पूरी होने तक के लिए एक तिथि निर्धारित करने की मांग की।

मोहम्मदाबाद की ही तरह से देश के तमाम ऐसे जगह हैं जहां पर लोग, सरकार के रोजगार न देने से बहुत परेशान हैं, क्यों की सरकार वोटों के लिए रोजगार का आश्वाशन तो दे देती है लेकिन उसे कभी भी समय से पूरा नहीं करती, अगर रोजगार देने की प्रकिया शुरु भी हो जाती है, तो भर्ती प्रकिया में घोटाले, देरी या फिर भर्ती कोर्ट में चले जाने से कभी भी समय से पूरी नहीं हो पा रही हैं, जिससे सभी बेरोजगार लोग सरकार द्वारा मानसिक रुप से उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं, जो कि एक बहुत ही ज्यादा संधीन जुर्म की श्रेणी में आता है।
69000 शिक्षक भर्ती को अन्त समय में योगी सरकार की घोर नाकामी की वजह से रुक जाने एवं कोर्ट में भर्ती प्रकिृया के पहुँच जाने से भर्ती में देरी होने से भी युवा बहुत ही परेशान हो चुका हैं।
अभी भी देश के लोगों को सरकार से रोजगार की उम्मीद है तभी अपनी बात को सरकार तक पहुँचाने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन किया।