शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि शनिवार की दोपहर में मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा और महामंत्री अरुण दुबे के साथ वह भाजपा की बैठक में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। ठंडी सड़क से डिग्गीताल रोड पर जैसे ही वह आगे बढ़ा कि राजीव चतुर्वेदी निवासी डिग्गीताल, मुकुल वर्मा निवासी सोना जानकीपुर, हाल पता गंगानगर ने अज्ञात साथी के साथ तमंचे से लैस होकर हमला कर दिया। आरोपितों ने कहा कि वह जमीन पर कब्जा करें इससे क्या लेना देना है। इस पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के पदाधिकारी हैं। लोग उनसे अपनी बात रखते हैं। इस पर आरोपितों ने चारो तरफ से घेर लिया। तमंचा गोट से निकालने का प्रयास किया। गिरेबान में हाथ डालकर सोने की चेन जेब में रख ली। राजीव ने डंडे और मुकुल वर्मा ने घूंसों से प्रहार किया। इस घटना में उनके कपड़े फट गए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।